
अमृतसर : शहर के विभिन्न होटलों में करवा चौथ मनाने आई महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। श्रृंगार, व्रत व पूजा सामग्री की खरीददारी के लिए बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही थी। ¨हदू धर्म में करवा चौथ का व्रत शुभ माना जाता है और इस दिन सुहागिन स्त्रियां 16 श्रृंगार करके हाथों में पति के नाम की मेंहदी लगाकर करवा चौथ में आयोजनों में पहुंची थी। करवा चौथ के उपलक्ष्य में रुतुस हार्ट एंड साउल डिफाइंर्स की तरफ अखंड सौभाग्य पर्व आयोजित करवाया गया। अखंड सौभाग्य पर्व में दैनिक जागरण व पंजाबी जागरण इसमें मीडिया पार्टनर के तौर भूमिका निभाई।
from Jagran Hindi News - punjab:amritsar https://ift.tt/2ORmYvz
No comments:
Post a Comment