रूपनगर बिजली विभाग की डिफाल्टर हुई नगर कौंसिल प्रबंधन का खुद सात सरकारी विभागों की तरफ मोटा बकाया खड़ा है, लेकिन सरकारी विभाग हैं कि वो अपनी तरफ बकाया क्लीयर करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे। सात सरकारी विभागों की तरफ एक करोड़ 23 लाख रुपए की मोटी राशि केवल प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया खड़ा है और ये बकाया कोई एक दो साल का नहीं हैं। साल 2013 से लेकर अब तक पांच साल हो गए हैं तथा इन विभागों ने कोई अदायगी नहीं की है।from Jagran Hindi News - punjab:ropar https://ift.tt/2M8Bih3
No comments:
Post a Comment